खबरोंवाला की खबर का असर हुआ है जिसमें गर्मी में लगने वाले बिजली कट को विभाग ने कैंसिल कर दिया है पावटा साहिब में विद्युत विभाग ने विद्युत कट की घोषणा की थी । इसके कारण लोगों को 28 मई दिन मंगलवार को परेशानी का सामना करना पड़ सकता था । विधुत विभाग द्वारा लगाया गया कट लोगों को खून के आंसू निकालने पर मजबूर कर देता । खबर प्रकाशित की गई थी की कि गर्मी को देखते हुए यह कट टाला जा सकता है और शहर को तपती गर्मी से कुछ राहत मिल सकती । वहीं चुनाव आचार संहिता के चलते प्रशासन को भी इसके चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ता इसके बाद दबाव में बिजली बोर्ड के अधिकारियों को अपना फैसला वापस लेना पड़ा
गत 06 मई दिन सोमवार को भी विभाग ने सुबह 9:00 बजे से लेकर रात करीब 8:00 तक कट लगा कर रखा था जिससे हजारों लोग अफेक्टेड हुए थे इसमें भी बिजली विभाग के अधिकारियों के सामने ठेकेदार के लोग बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के कार्य करते नजर आए थे गौरतलब है की इससे पहले भी बिजली लाइन पर काम करते हुए कई लोगों की मौत हो चुकी है परंतु विभाग आंखों पर पट्टी बांधकर घूम रहा है ऐसे में अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं
लोगों का कहना था कि ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए जानबूझकर यह बिजली का कट लगाया जाना था ताकि कांग्रेस समर्थक ठेकेदार अपना काम निपटा सकें पांवटा साहिब का तापमान 40 डिग्री के पार हो रहा है । ऐसे में विधुत विभाग द्वारा लगाया गया कट हजारों लोगों को इफैक्टिड़ करता । इसमें बच्चों की हालत सबसे ज्यादा खराब होती । दूर दूर से आने वाले ग्रामीणों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ती ।