लगभग 1 महीने से बिजली विभाग टूटे खंबे को नहीं बदल रहा था और वहां बना रहा था कि जिस गाड़ी से खंबा टूटा है वह पैसे जमा कराएगा उसके बाद टेंडर होंगे परंतु जन समस्या को उठाते हुए खबरों वाला ने गत दिवस खबर प्रकाशित की थी इसके बाद आज दोपहर को ही खंबा बदल दिया गया स्थानीय लोगों ने फोटो शेयर करते हुए खबरों वाला वेबसाइट का धन्यवाद किया है
स्थानीय लोगों ने कहा कि पांवटा साहिब के जामनीवाला रोड पर शिव मंदिर के निकट विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से एक सप्ताह से टूटा बिजली का खंभा लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ था। जिससे कभी भी हादसा हो सकता था। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि उक्त बिजली खंभे में किसी वाहन टक्कर मार दी थी। जिससे वह टूट गया। जिस वजह से खंभा अब तारों के सहारे टिका खड़ा हुआ था। जो मामूली हवा में कभी भी गिर सकता था। परंतु खबर प्रकाशित होने के बाद आज खंबा बदल दिया गया है
लोगों ने कई बार बिजलीघर पर विभाग के अधिकारियों को इस बावत अवगत कराया था । लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। गौरतलब है कि इससे पहले भी बिजली विभाग की सोशल मीडिया पर धज्जियां उड़ाई गई थी जब बीच रोड में बिजली के खंबे खड़े होने की वीडियो वायरल हुई थी तीन दिन पहले ही एक युवक की मौत पोल से टकराने से हो गईथी जिसके बाद विभाग के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दी गई थी