पांगी किलाड़ से करीब पांच किलोमीटर दूर शतवानी में गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त चालक समेत दो महिलाओं की मौके पर मृत्यु।प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिंद्रा मार्शल HP-73 -3218 का शतवानी नामक स्थान पर करीब 200 मीटर ढांक में गिर गई जिसमें चालक समेत दो महिलाओं की मौके पर ही म्रत्यु हो गई। बताया जाता है यह तीनो किलाड़ से करयुनी अपने घर जा रहे थे। मृतको में चालक राम चरण पुत्र भागी नन्द गांव शगली करयुनी 36 साल बबिता पत्नी देवीलाल कोठी करयुनी 34 साल प्रमोली पत्नी राम सिंह 50 साल गांव चचरवास की थी।
जानकारी के मुताबिक यह गाड़ी करीब सात बजे किलाड़ से जा रही थी। उसके पीछे हिमाचल पथ परिवाहन निगम के बस HP42-2055 जा रही थी। बस चालक ने जब गाड़ी के निशान को देखकर गाड़ी को रोक कर के देखा तब पता। बस चालक हेम चन्द और परिचालक गुलशन ने 108 को फोन कर जानकारी दी। थाना प्रभारी सुरिन्द्र धारीवाल ने इस कि पुष्टिकी उन्होने बताया सुबह 8:15 पर 108 से फोन आने पर पुलिस बल के छः जवान मेरे साथ घटना स्थल के लिये रवाना हुए वहां पर देखा तीनों के शत विशक्त शव पड़े थे। स्थानीय लोगो के सहयोग लाशो को सड़क में पहुचाया । क्षेत्रीय अस्पताल किलाड़ में पोस्टमार्टम के बाद शवो को उनके परिजनों को सौप दिया ज नायब तहसील प्रवीन शर्मा ने बताया मृतको के परिबारो को दस दस हजार की राहत राशि प्रदान की ।