मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से आज यहां अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ‘द ग्रेट खली’ के नाम से प्रसिद्ध सिरमौर जिले के श्री दलीप सिंह राणा ने मुलाकात की। वन, परिवहन तथा युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री श्री गोविंद सिंह ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
इस दौरान द ग्रेट खली ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह हिमाचल प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर के डब्ल्यू-डब्ल्यू-ई इवेंट करवाने के इच्छुक हैं जहां विदेशी पहलवानों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचली होने के नाते वह यहां के युवाओं को मंच उपलब्ध करवाना चाहते हैं ताकि हिमाचल से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान तैयार हो सकें। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि जालंधर में उनकी अकादमी में हिमाचल से भी युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
श्री दलीप सिंह राणा ने निकट भविष्य में प्रदेश के दो जिलों में बड़ी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए राज्य सरकार से सहयोग मांगा है। उन्होंने कहा कि दोनों ही इवेंट बहुत बड़े स्तर के होंगे, जिन्हें लोग याद रखेंगे।
मुख्यमंत्री ने द ग्रेट खली को हिमाचल प्रदेश में ऐसी रोमांचकारी एवं मनोरंजक प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।