पांवटा क्षेत्र में खनन पर अंकुश लगाने के लिए गठित होगें उड़न दस्ते प्रदेश सरकार द्वारा खनन को रोकने के लिए प्राधिकृत विभिन्न विभागों के अधिकारियों को हर माह रिर्पोट प्रस्तुत करनी होगी ताकि खनन माफिया पर अंकुश लग सके । इस आश्य के निर्देश उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने आज यहां खनन विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए । उन्होने कहा कि पांवटा क्षेत्र में खनन माफिया पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न विभागों के उड़न दस्तों का गठन किया जाएगा ताकि पांवटा क्षेत्र में बढ़ रही खनन गतिविधियों पर अंकुश लग सके ।
उन्होने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के 40 अधिकारियों को खनन इत्यादि गतिविधियों पर नजर रखने व आवश्यक कार्यवाही हेतू अधिकृत किया गया है परन्तु पुलिस और खनन विभाग के अतिरिक्त किसी भी प्राधिकृत अधिकारी द्वारा इस दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाए गए है जोकि चिंता का विषय है । उन्होने सभी प्राधिकृत को निर्देश दिए कि सरकार के आदेशों की अनुपालना की जाए अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।
उपायुक्त ने कहा वन क्षेत्र के तहत आने वाले नदी-नालों व खडडों में होने वाले खनन को रोकने के लिए वन विभाग जिम्मेवार होगे । उन्होने कहा कि खनन वाले क्षेत्रों में वनीकरण कार्य के लिए वन विभाग को आवश्यक पग उठाने होगें, ताकि पर्यावरण का पारिस्थितिकीय संतुलन बना रहे । उन्होने कहा कि नए खनन पटटे धारकों को संबधित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों के लिए शौचालय निर्मित करना भी अनिवार्य होगा । इसके अतिरिक्त यदि खनन क्षेत्र में कोई शिक्षण संस्थान पड़ता है तो वहां भी शौचालय निर्मित करवाना होगा ताकि खुले में शौच करने से पेयजल दूषित होने पर किसी प्रकार की महामारी फैलने की संभावना उत्पन्न न हो ।
उपायुक्त ने कहा कि खनन से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में पुनर्वास कार्य के लिए जिला खनिज फंड न्यास का गठन किया जाएगा जिसके अन्तर्गत प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यो के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी जिसमें विभिन्न पहलूओं को कवन किया जाएगा । उन्होने कहा कि सभी प्राधिकृत अधिकारियों को खनन माफिया पर अंकुश लगाने के लिए संयुक्त रूप से कार्य करना चाहिए तथा इस अभियान को निरन्तर जारी रखा जाए । उन्होने कहा कि माईनिंग वाले क्षेत्रों में निगरानी को सुदृढ़ किया जाए ताकि खनन माफिया द्वारा किए जा रहे अवैध खनन पर पूर्णतया अंकुश लग सके ।इससे पहले जिला माईनिंग अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने बैठक में आए सभी अधिकारियों का स्वागत किया और बैठक में क्रमवार माईनिग संबधी मुददों को प्रस्तुत किया । बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागमल ठाकुर, एसडीएम नाहन कृतिका कुलहरी सहित वन, आईपीएच, लोक निर्माण तथा खनन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया ।