पावटा साहिब : अवैध खनन माफिया का वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला , पत्थर से गार्ड का सिर फोड़ा

पावटा साहब में अवैध खनन माफिया के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब खनन को रोकने गई टीमों के ऊपर भी हमले हो रहे हैं कांग्रेसी आरोप लगाती रही है कि भाजपा खनन माफिया को शह दे रही है तथा विधायक सुखराम चौधरी ही अवैध खनन को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं तथा विधायक सुखराम चौधरी की शह पर ही यह सारे गलत कार्य हो रहे हैं

मिली जानकारी के अनुसार भगानी रेंज के वनरक्षक धनवीर सिंह जब एक सूचना के आधार पर आज सुबह अपनी टीम के साथ यमुना में अवैध खनन पर कार्रवाई के लिए पहुंचे तो नीले रंग के सोनालिका ट्रैक्टर मे अवैध खनन कर रेत भर रहे थे तथा उनको रोकने पर उन्होंने ट्रैक्टर भगा दिया और वन विभाग की टीम पर पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें वनरक्षक के सिर पर एक पत्थर लगा तथा उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई ज्यादा खून बहने के कारण घायल वनरक्षक को तुरंत सिविल हॉस्पिटल पावटा साहिब पहुंचाया गया जहां पर उनको प्राथमिक उपचार दिया गया है वही घायल अधिकारी का सिटी स्कैन करवाया गया है जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है

वही सिंघपुरा पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है  पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि अवैध खनन माफिया को कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!