केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) से कमजोर वर्ग के परिवारों खासकर महिलाओं को बहुत राहत मिली है. जिला सिरमौर के माजरा में आज राजीव बिंदल ने महिलाओ को गैस सिलेंडर बाटे।इस योजना से महिलाओ के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है। खंडूजा गेस एजेंसी खुलने के बाद नौ पंचायत के लोग गैस एजेंसी का फायदा उठा सकेंगे |
PMUY के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को घरेलू रसोई गैस (एलपीजी गैस) का कनेक्शन देती है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही है. ग्रामीण इलाके में खाना पकाने के लिए लकड़ी और गोबर के उपले का इस्तेमाल किया जाता है. इससे निकलने वाले धुएं का इसका खराब असर महिलाओं के स्वास्थ्य पर पड़ता है.
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) से ऐसी महिलाओं को राहत मिलती है. साथ ही इससे ग्रामीण इलाके को स्वच्छ रखने में मदद मिलती है. इस मौके पर गैस एजेंसी के मालिक कुलदीप खंडूजा तथा उनका परिवार माजरा ग्राम पंचायत प्रधान विजेश गोयल, माजरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित गुप्ता, सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान बलजीत सिंह नागरा,उप प्रधान जसमेर सिंह भूरा , अजीत सिंह हंस , सिरमौर आटो आपरेटर यूनियन के प्रधान संजय राणा तथा अन्य अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे