( जसवीर सिंह हंस ) आज विपिन कुमार निवासी गाँव थनगा ने थाना राजगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई कि इसकी बहन सीता देवी की शादी प्रकाश दत्त निवासी धार पाजेरा के साथ 20 वर्ष पहले हुई थी । रात करीब 12 बजे इसे प्रकाश दत्त के छोटे भाई मनोज का फोन आया की इसकी बहन ने जहर खा लिया है तथा हॉस्पिटल में एडमिट है ।
जब वह मोका पर हॉस्पिटल पहुंचा तो इसकी बहन मर चुकी थी जिसपर शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया कि उपरोक्त प्रकाश दत्त ने इसकी बहन आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है जिसपर थाना राजगढ़ में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।