( जसवीर सिंह हंस ) जिला सिरमौर में रिजर्व फॉरेस्ट से पेड़ काटने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शिलाई, राजगढ़ व संगड़ाह उपमंडल के बाद अब पांवटा साहिब उपमंडल में भी रिजर्व फॉरेस्ट से हरे पेड काटकर चोरी का मामला सामने आया है। भगाणी रिजर्व फारेस्ट में वन कार्टूओं 29 खेर के पैडों पर कुल्हाड़ी चलाई है।
वन परिक्षेत्र भगाणी के तहत आने वाली भगाणी बीट में हाल ही में 29 खेर के पेड़ों को काट कर लकड़ी को चोरी कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भगाणी वन परिक्षेत्र अधिकारी तरसेम सिंह ने सोमवार को आरक्षित वन क्षेत्र से खेर के पेड काटे जाने का मामला दर्ज करवाया है। भगाणी बीट से काटे गये इन 29 पेड़ों की कीमत लगभग 2 लाख 27 हजार रूपये आंकी गई है। मामले की पुष्टि सिंहपुरा चौकी प्रभारी चेतन चौहान ने की है।