आप अपने सपनों का मकान बनाने की सोच रहे हैं या मकान रिपेयर करवाना है अब सस्ता तथा बेहतरीन क्वालिटी का लेटेस्ट सामान खरीदने के लिए आप को चंडीगढ़ देहरादून सहारनपुर यमुनानगर आदि जगह पर नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि शहर में खेड़ा हार्डवेयर पर यह सभी लेटेस्ट सामान कम दामों पर उपलब्ध है
सरिया सीमेंट पेंट बिजली पानी की फिटिंग का सामान टाइल आदि हार्डवेयर का सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध है वह भी बेहतरीन क्वालिटी में तथा कम कीमतों पर स्टोर के मालिक बताया कि उनके यहां ब्रांडेड कंपनियों के सामान गारंटी के साथ उपलब्ध है तथा शहर के लोगों को अब बाहरी शहरों में सामान खरीदने जाने की जरूरत नहीं है तथा शहर में भी वह बाकी स्टोरों से सस्ता सामान उपलब्ध करवा रहे हैं अभी दिवाली के सीजन पर एक बार स्टोर में जाकर खरीदारी कर सकते हैं खेड़ा हार्डवेयर स्टोर बीबी जीत कौर स्कूल शमशेरपुर पोंटा साहिब के समीप स्थित है आप इन नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं
9129150000,9882031000