( जसवीर सिंह हंस ) आग लगने के कारण कोलर के एक किसान की खेत में खड़ी गेहू की फसल जलकर स्वाह हो गई। जिसके कारण किसान को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी की सहायता से कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया मगर जब तक करीब 5 बीघा में खड़ी गेहू की फसल पूरी तरह से जल चुकी थी।
बताया जा रहा है कि आग खेतों से गुजर रही बिजली की तारों से निकली चिंगारी से लगी होगी। जानकारी अनुसार रमेश चंद निवासी कोलर के खेत में खड़ी गेहू की फसल में अचानक आग लग गई। फसल सूखी हुई थी जिसके कारण देखते ही देखते आग पूरे ही खेत में फैल गई। आग को काबू करने मे ग्रामीणों ने अपने स्तर पर प्रयास किए मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में फायर ब्रिगेड को आगजनी की सूचना दी गई। जिस पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुची गाड़ियों ने आग पर काबू पाया | व आस पास खड़ी फसल को बचाया गया वर्ना जयादा नुकसान हो सकता था |
रमेश चंद का कहना है कि आग लगने के बाद उसे जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कर्ज लेकर ही चुकानी पड़ेगी। आग लगने का कारण बिजली के तारों से निकली चिंगारी बताया जा रहा है क्योंकि जिन खेतों की फसल में आग लगी उनके पास से बिजली के तारों की लाईन गुजर रही है। मामले में मोके पर प्रशासन को सूचित करने के बाद पटवारी का एक सहायक मोके पर पंहुचा बताया जा रहा है | मामले की पुष्टि करते हुए कोलर पंचायत के उपप्रधान दिनेश ने पीड़ित किसान के लिए मुआवजे की माग की है ।