नाहन के हरीपुर खोल क्षेत्र की सात खड्डों के तटीकरण की बनेगी डीपीआर

 

(जसवीर सिंह हंस ) विधानसभा अध्यक्ष डा0 राजीव बिन्दल ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि नाहन निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरीपुर खोल के आस-पास के सात खड्डों (खालो ) जिनमें जामनीघाट खाला, हरीपुर खाला, झील खाला, कोदेवाला खाला, लोहगढ़ खाला, निम्बू खाला, तथा चोर खाला शामिल है के तटीकरण की डीपीआर शीघ्र बनाई जाए ताकि लोगों की उपजाऊ भूमि को बरसाती पानी के तेज बहाव से भूमि कटाव को रोका जा सके।

You may also likePosts

विधानसभा अध्यक्ष डा0 राजीव बिन्दल गत संाय हरीपुर खोल पंचायत के गांव जामनीघाट में सन्त गुरू रविदास जी की जंयती के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने गुरू रविदास जी की जंयती पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि हमें गुरू रविदास जी के बताए मार्गों एवं शिक्षाओं पर चलना चाहिए।उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जामनीघाट-झील सड़क का निर्माण कार्य 30 अप्रैल, 2018 तक पूर्ण किया जाए ताकि लोगों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने लोहगढ़ में फुट ब्रिज के निर्माण का पं्राकलन तथा हरीपुर में पुल निर्माण की शीघ्र डीपीआर बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि लोहगढ़ सड़क पर प्रस्तावित पुल निर्माण की टेन्डर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तथा शीघ्र ही इस पुल का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा जिसके बनने से यह सड़क बन्दाबहादुर सड़क तक पहुंच जाएगी। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए की हरीपुर पंचायत में बांध निर्माण के लिए स्थान का चयन किया जाए, जिससे बांध निर्माण होने पर लोगों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी और किसान नकदी फसले उगाकर अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ कर सकेगे।इसके पश्चात डा0 राजीव बिन्दल ने लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।

रविदास सभा के अध्यक्ष अमर सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए रविदास समाज की मांगों से मुख्यातिथि को अवगत करवाया जबकि स्थानीय पंचायत प्रधान रीता देवी तथा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री जालम सिंह ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मनीष चौहान, स्थानीय पंचायत प्रधान रीता देवी तथा उप-प्रधान रणजीत सिंह ने भी अपने विचार रखे।इस मौके पर रविदास सभा जामनीघाट के अध्यक्ष अमर सिंह, उपाध्यक्ष बुधराम, सचिव दीप चन्द, श्याम लाल, होशियार सिंह के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!