( धनेश गौतम ) पंजाब की एक मशहूर डांसर की ब्लैक मेलिंग से तंग आकर युवक ने धार्मिक नगरी मणिकर्ण पहुंच कर आत्म हत्या कर ली है। आत्म हत्या के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है और युवक की जेब से सुसाइट नोट मिला है जिसमें युवक ने कई खुलासे किए हैं। सुसाइट नोट में युवक ने पंजाब की एक मशहूर डांसर के बारे लिखा है कि बार-बार ब्लैक मेलिंग करने के बाद उसके पास आत्म हत्या के अलावा अन्य कोई चारा नहीं रहा है।
युवक ने सुसाइट नोट में लिखा है कि पंजाब की एक मशहूर डांसर उसे कई दिनों से ब्लैकमेल कर रही थी वह उसे 15 लाख दे चुका है उसके बाद भी उक्त डांसर लाखों रूपए की और मांग कर रही है। जिस कारण उसने मणिकर्ण आकर आत्म हत्या की है। युवक ने सुसाइट नोट में अपनी मां, पत्नी व बेटे से माफी मांगी है और लिखा है कि उसके बेटे को न बताया जाए कि उसके पिता की मौत किस कारण हुई है। यह भी लिखा है कि मेरी मौत की जिम्मेदार उक्त डांसर है और उसे सजा मिलनी चाहिए। युवक ने यह भी लिखा है कि उसका फोन मरने के बाद उसकी पत्नी को दिया जाए और उसकी पत्नी फोन देखकर सब सच्चाई जान पाएगी क्योंकि फोन में उक्त डांसर द्वारा ब्लैकमेलिंग व हर हरकत मौजूद है।
उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और युवक के परिजनों को सूचना देकर मणिकर्ण बुलाया है। देर सांय तक परिवार के लोगों के मणिकर्ण पहुंचने की उम्मीद है। धार्मिक नगरी मणिकर्ण में उस समय सनसनी फैल गई जब सुबह के समय एक नीजि गैस्ट हाउस के बाहर खून से लथपथ युवक का शव मिला। धार्मिक नगरी मणिकर्ण में खून से लथपथ मिले शब की पहचान पुलिस द्वारा थोड़ी देर बाद की गई। यह युवक सुखविंद्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह समराला लुधियाना पंजाब का रहने वाला था और यहां एक निजी गेस्टहाउस के कमरा नंबर 18 में ठहरा था। बताया जा रहा है कि युवक समराला में सुरक्षा गार्ड था। युवक का शव गेस्टहाउस के पिछवाड़े में मिला है जिससे पहले यह भी अंदेशा लगाया जा रहा था कि कहीं हत्या या गिर कर तो मौत नहीं हुई लेकिन दीवार में खून होने से मामला पेचिदा भी बन गया है।
गौर रहे कि आज सुबह ही एक तरफ जहां पूरे जिला में नव संबत की धूम थी वहीं दूसरी और धार्मिक नगरी मणिकर्ण में खून से लथपथ शव बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार गुरुवार साहिब के नजदीक एक गेस्ट हाउस के पिछवाड़े में यह शव बरामद हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गेस्ट हाउस की दीवार में भी खून के धब्बे लगे हुए हैं। पहली नजर में यह हत्या का मामला माना जा रहा था जबकि आशंका यह भी जताई जा रही थी कि या तो उक्त ब्यकि गिरकर मरा होगा या फिर आत्महत्या की हो। पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची और छानवीन में जुटी तो पाया कि युवक की जेब में मोबाइल था और कान में हैडफोन लगे हुए थे। माना जा रहा है कि युवक ने गेस्ट हाउस से छलांग लगाकर अपनी इहलीला समाप्त की।
उसके बाद पुलिस को मृतक की जेब से सुसाइट नोट मिला और सुसाइट नोट मिलते ही मौत के कारणों से पर्दा उठ गया। युवक ने बाकायदा सुसाइट नोट में उक्त डांसर का नाम अंकित किया है। उधर, एएसपी निश्चिंत नेगी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आगामी छानबीन की जा रही है।