( जसवीर सिंह हंस ) खबरोंवाला ने कुछ दिन पहले ही खुलासा कर दिया था कि कार में 53 किलो भुक्की मामले में अपने आप को पुलिस का मुखबिर बताने वाला नशा तस्कर मनोज मदान उर्फ़ मोजी सिकंदर शक के दायरे में है वही गत दिनों दो स्थानीय युवकों द्वारा मनोज मैदान का बनाया एक वीडियो खबरों वाला तक पहुंचा था जिसको पत्रकारिता का दायित्व समझते हुए पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया था जिले के पुलिस कप्तान अजय कृष्ण शर्मा को यह वीडियो करीब सप्ताह भर पहले दे दिया गया था जिसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी को इस विषय में जांच के लिए कह दिया था परंतु जब थाना प्रभारी से इस विषय में संपर्क किया गया था तो उन्होंने इसमें भी आनाकानी कर दी थी वही दोबारा पुलिस अधीक्षक को इस विषय में अवगत कराने पर उन्होंने जांच की बात कही थी खबरों वाला ने पत्रकारिता का दायित्व समझते हुए पुलिस द्वारा इस विषय को गुप्त तरीके से जांच करने पर यह वीडियो प्रकाशित ना करने का निर्णय लिया गया था
परंतु अब सप्ताह भर बाद भी कोई कार्रवाई ना होने पर यह वीडियो खबरों वाला द्वारा प्रकाशित किया जा रहा है इससे पहले ही खबरों वाला ने खुलासा कर दिया था कि मनोज मदान उर्फ़ मोजी सिकंदर की अपहरण लूटपाट की सारी कहानी पुलिस जांच में फेल होती साबित हो रही है तथा उसके अन्य लोगों पर लगाए आरोप झूठे पाए जा रहे हैं तथापि सामने आ रहा था कि मनोज मदान उर्फ़ मोजी सिकंदर झूठ बोल रहा है अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस इस मामले में कुछ एक्टिव हो सकती है वहीं वीडियो में मनोज मैदान के केस अपने ऊपर र लेने तथा मारपीट ना होने की बात कहने तथा भुक्की उसी की होने की बात कह रहा है तथा इस एवज में दूसरे लोगों से तीस लाख रुपए की मांग कर रहा है वीडियो बनाने वाले युवकों को वह इसमें से पांच लाख देने की बात कर रहा है व विडियो में एक परमिंदर सिंह नाम के व्यक्ति का भी नाम ले रहा है वो परमिंदर सिंह भी पुलिस की जाँच में आ सकता है अब देखना यह है कि पुलिस कुछ कार्रवाई करेगी या केवल देखती रह जाएगी