चुनाव की आखिरी तारिक से पहले कांग्रेस प्रत्याशी ने की लोगो से डोर to डोर बातचीत सबसे पहले पहुचे निहालगढ़ पंचयात जहाँ प्रत्यशी ने लोगो से सीधी बातचीत की पंचायत प्रधान सिमरत सिंह की अगवाई में पंचायत के हर घर के लोगो ने प्रत्याशी को समर्थन दिया ।
इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी किरनेश जंग किलोड बढ़ाना पहुचे जहाँ भाजपा के आधारस्तंभ 12 लोगो ने कांग्रेस प्रत्याशी के नीति नियत को देखते हुए भाजपा को छोड़ा और कांग्रेस से हाथ मिलाया जिसमें खत्री राम पुंडीर लम्बरदार, शुर बीर सिंह एक्स आर्मी, सुंदर सिंह, श्याम सिंह नेगी, रगुविर सिंह, दलीप सिंह, अत्तर सिंह, प्रताप पुड़ीर, मोहन सिंह नेगी,सुमित्रा पुंडीरकला देवी, पिंकी नेगी, इसी कड़ी में प्रत्याशी बेह्दे वाला पहुचे यहां भी लोगो का भरपुर सहयोग मिला ।
error: Content is protected !!
No Result
View All Result