कांग्रेस प्रत्याशी किरनेश जंग ने ओगीवाला गुरुद्वारे में माथा टेक किया जामनीवाला पंचयात में चुनावी प्रचार।

आज गांव खारा पहुचने पर वहा के लोगो ने  चौधरी किरनेश का जोरो शोरो से स्वागत किया यहाँ प्रत्याशी चौधरी किरनेश जंग ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो सभी समुदायों  ओर धर्मो को लेकर साथ चलती है ।लेकिन भाजपा हमेशा लोगो को आपस मे लड़ाकर बहुमत हासिल करने  वाली पार्टी है आप सभी लोग मुजे देख कर वोट न दे बल्कि मेरे काम को देख कर वोट दे ।

You may also likePosts

इसी कड़ी में प्रत्याशी किरनेश जंग पंचायत जामनीवाला पहुँचे यहाँ भी किरनेश जंग ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने पिछले 5 सालों में डट कर काम   किया है भाजपा सरकार ने नोजवानो ओर किसानों को सिर्फ आश्वाशन ओर कोरे वायदे दिए है। मोदी ने पहले नॉट बन्दी की क्या लाभ मिला उससे ओर उसके बाद gst लगाकर किसानों और ब्यापारियों का रोजगार छीना है कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी किरनेश जंग ने गांव के लोगो से अपील की  अपना कीमती वोट कांग्रेस को दे और ताकि वीरभद्र के हाथ  मजबूत हो सके।

अनिन्दर सिंह नॉटी, असगर अली, तपिन्दर सिंह, कमल जीत सिंह अल्पसंख्यक चेरमैन, किशोरी लाल, शमशेर अली, तरसेम सिंह सोगी,बलदेव सिंह , प्रदीप चौहान मजदूर नेता,देवेंद्र सिंह,कांग्रेस मंडल प्रधान अश्वनी शर्मा और स्थानीय गांव के प्रधान निर्मल सिंह बिट्टा, उपरधान गौरव कुमार, बुद्ध राम, अजमेर सिंह , गोल्ज़ार ज़ाकिर अली ज़ुल्फ़िकार, मोन सिंह ,सोन सिंह, जबीर अली, सरदार पप्पी सिंह ,गुरुबख्श,  आदि गांव के सभी लोगो ने प्रत्याशी चौधरी किरनेश जंग को आश्वस्त किया कि आपने इस गांव का परिवार की तरह सहयोग किया है हमारे घर का हर एक वोट आपको ही जायेगा ,ज्ञान जी , इकबाल, आदि इस अवसर पर प्रत्याशी किरनेश जंग के साथ मोजूद रहे |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!