सिरमौर कांग्रेस में दो गुटों के बीच तनाव उपजा है। शहर के माल रोड पर पुलिस कंट्रोल के नजदीक दो गुटों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला रात साढ़े दस बजे तक चलता रहा । पुलिस द्वारा नेताओ को हिरासत में लेने के बाद मामला शांत हुआ। पावटा साहिब के पूर्व विधायक किरनेश जंग पर शराब पीकर मारपीट के आरोप के बाद उनको पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहां पर वह पुलिस के साथ बदतमीजी करते नजर आए तथा पुलिस ने उनको जमकर डांट भी पिलाई तथा उनको उनकी औकात दिखाई एक वीडियो में किरनेश जंग पुलिस अधिकारियों के साथ बहस करते भी नजर आ रहे हैं
मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के दोनों धड़े देर रात शिमला से नाहन की तरफ लौट रहे थे। इसी बीच सिरमौर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रूपेंद्र ठाकुर व पार्षद राकेश गर्ग (पपली) ने आरोप लगाया है कि सिरमौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह व पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी ने रास्ते में मारपीट की है। सिरमौर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रूपेंद्र ठाकुर का कहना है कि दोनों ही गुटों की मेडिकल जांच होनी चाहिए। ठाकुर ने आरोप लगाया कि निहोग के नजदीक उन्हें गाड़ी से निकाल कर पिटा गया है। सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी( मुख्यालय)मीनाक्षी के अलावा थाना प्रभारी मानवेंद्र ठाकुर भी पहुंचे।
अंतिम समाचार के मुताबिक पुलिस अधिकारियों के कांग्रेस अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह व पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी से बहस करते नजर आए। उधर, उप नेता प्रतिपक्ष हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि निहोग के समीप समीप कांग्रेस नेता रूपेंद्र ठाकुर व पार्षद राकेश गर्ग को गाड़ी से बाहर निकाल कर मारपीट की गई है। एक जानकारी ये भी सामने आ रही है कि पुलिस पांवटा साहिब के पूर्व विधायक किरनेश जंग सहित दो कांग्रेसी नेताओं को मेडिकल के लिए ले गई, जिन पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप है। इसके बाद मौके पर जुटी भीड़ तितर-बितर हो गई है। हाल ही में कांग्रेस का पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की मौजूदगी में भी हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया था लेकिन इस बात का कतई भी अंदाजा नहीं लगाया जा रहा था कि कांग्रेस की धड़ेबाजी मार-पिटाई में बदल जाएगी।