पावटा साहिब कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी किरनेश जंग के समर्थन में हुई राहुल गांधी की विशाल रैली

कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी किरनेश जंग का चुनावी प्रचार चरम पर है यदि बात की जाए उस समय की जब से चुनावी प्रचार शुरू हुआ तब से लेकर आज तक प्रत्याशी ने जहाँ जहाँ भी प्रचार किया सेकड़ो लोग उनके साथ जुड़ते गए है जगह जगह लोगो ने उन्हें सिक्को से तोला तो कही लोगो ने डोल नगाड़ो के साथ स्वागत किया लगभग चुनावी प्रचार समाप्त होने को हे इसी बीच आज कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी की रैली का आयोजन हुआ राहुल गांधी के स्वागत में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह ने भी शिरकत की साथ ही सुशिल कुमार शिंदे , भी मौजूद रहे।

कांग्रेस प्रत्याशी के लिए यह एक प्लस पॉइंट रहा आज रैली में हजारो  लोग थे रैली में राजा वीरभद्र जी ने कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी किरनेश के विकास ओर उनकी तारीफों के पुल बाँधे अंत मे राहुल गांधी जी ने लोगो को सम्बोधित किया और मोदी सरकार पर व्यंग किया कहा मोदी हिमाचल इस लिए आये क्योंकि उन्हें हिमाचल से डर लगता है कि हिमाचल  सारे राज्यो में भ्र्ष्टाचार वाला राज्य नही है और न यहाँ अनपढ़ है यहाँ कोई मोदी हवा नही है अब मोदी का खेल समाप्त है क्योंकि लोग उनकी असलियत जान चुके है मोदी पावटा क्या आये की सिलेंडर पर 100 रुपए बड़ा दिए और भी इनोने गरीबो पर कई अत्याचार किये है जैसे gst, नॉट बन्दी, दाल सब्जियों के रेट आसमान में चढ़ाना ओर देश मे जाती , धर्मो की राजनीति करना, अंत मे राहुल जी ने जनता से अपील की कांग्रेस एक गरीबो ओर किसानों की सरकार है आप सभी कांग्रेस प्रत्याशी चोधरी किरनेश जंग को वोट दे और श्री वीरभद्र के हाथ मजबूत करें ।

इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी किरनेश जंग सालवाला पंचयात पहुचे यहाँ लोगो ने प्रत्याशी को समर्धन दिया यह स्वागत घासीराम sc सेल के अध्यक्ष , महिला मंडल प्रधान सूखा धीमान, सुजाता शर्मा के अगवाई में हुआ इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी किरनेश जंग अम्बोया, राजपुर ओर पावटा शहर पहुचे जहाँ इन्हें फिर सिक्को से तोला गया कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी किरनेश जंग ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार ने आमलोगों का  जीना दूभर किया है कई किसानों ने तो आत्महत्या कर ली है | कांग्रेस प्रत्याशी के साथ मौजूद रहे राजेंद्र शर्मा  , सीतेश, सुनील कुमार सोहन सिंह, निर्मला प्रधान सुनीता जी ,सुजाता , जयप्रकाश, जग्गी राम शर्मा ,रगुविर सिंह, सूखा धीमान, मनोज कुमार वार्ड मेम्बर अम्बोया सन्तराम जी अखिल चौहान, तपिन्दर सिह अल्पसंख्यक जिला चेरमैन,असगर अली, सुनील कुमार , सिगा राम, धर्म सिंह, निशिकांत प्रधान  वकील राजेन्द्र शर्मा |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!