कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्धन अभिकरण जिला सिरमौर द्वारा पॉवटा साहिब सब्जी मण्डी में 23 फरवरी, 2019 को एक दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी देते हुए डॉ0 राजेश कौशिक परियोजना निदेशक कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्धन अभिकरण जिला सिरमौर ने बताया कि इस किसान मेला में जिला सिरमौर के सभी विकास खण्डों के 750 प्रगतिशील किसान शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस मेले में कृषि, उद्यान, पशु पालन विभाग के विशेषज्ञ, कृषि व बागवानी विश्व विद्यालय तथा कृषि विज्ञान केंद्र धौलाकुऑं के वैज्ञानिक किसानों को प्राकृतिक खेती की विस्तृत जानकारी देंगे।
उन्होंने बताया कि मेला स्थल पर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें सरकार द्वारा कृषक हित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का विभिन्न विभाग प्रदर्षन करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में जिला सिरमौर के किसानों द्वारा सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती विधि से उगाए उत्पाद, तथा अन्य सामग्री भी किसानों के अवलोकन हेतू रखी जायेंगी तथा सरकार द्वारा हाल ही में छोटे और मंझोले किसानों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के फार्म तथा अन्य योजनाओं के फार्म भी आयोजन स्थल पर उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि किसानों की आय बढ़ाने, तथा जहर मुक्त अनाज उपभोगताओं को उपलब्ध करवाने की दिषा में यह मेला एक महत्वपूर्ण गतिविधि साबित होगा।