किसानो को खास सुविधा देने के लिए मेस्सी ट्रेक्टर ने पांवटा साहिब में नाहन रोड पर भुपुर में अपना एक्स्चुसिव शोरूम खोला है | किसान ट्रेडर्स के नाम से खुले इस शोरूम में सैल सर्विस व स्पेयर आदि की सुविधा एक ही जगह मिलेगी | पहले स्थानीय निवासियों को सर्विस व स्पेयर के लिए भी बाहर के राज्यों में जाना पड़ता था | किन्तु अब सभी सुविधाए पांवटा साहिब में ही मिलने से किसानो को काफी फायदा होगा |
शोरूम के मालिक गुलजार सिंह ने बताया कि उनके पास फॉर बाय फॉर ट्रेक्टर भी उपलब्ध है जो किसानो व अन्य कार्य करने वालो के लिए काफी फायेदेमंद है वही अन्य काफी माडल भी उपलब्ध है उनके यहाँ काफी ट्रेक्टर की बुकिंग आ गयी है | उन्होंने बताया कि उनके यहाँ फायनांस की सुविधा भी उपलब्ध है |अधिक जानकारी के लिए निम्न नम्बरों पर संपर्क करे 9805097155 ,7018270192 पर संपर्क करे |