जल्द शुरू होगा संतोखगढ़-किशनपुरा के बीच बन रहा पुल

 

गत दिवस विधायक सुखराम चौधरी ने बातानदी पर संतोखगढ़-किशनपुरा के बीच बन रहें पुल का जायज़ा लिया!उनके साथ इस मौक़े पर पीडब्ल्यूडी के एक्शन अजय शर्मा,आईपीएच के एक्शन नरेश धीमान,पुरूवाला पंचायत प्रधान क़लम चौधरी,भाटावाली पंचायत प्रधान सरवन कुमार,बलजीत नागरा सहित आईपीएच व पीडब्ल्यूडी अधिकारी मौजूद रहें!

उन्होंने पुल के काम व डंगे निर्माण की गहनता से जाँच की व ज़रूरी दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये!उन्होंने जल्दी से जल्दी इस काम को पुरा करने के दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये! उन्होंने उचित जगह चयन करके अन्तिम संस्कार हेतु वहाँ शमशान घाट बनाने की घोषणा की,जिसके लिये संतोखगढ़ के ग्रामीणों ने भूमि दान देने का प्रस्ताव पंचायत के समक्ष रखा।
इस अवसर पर आईपीएच व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी,पवन चौधरी,दिनेश चौधरी,हितेन्द्र कुमार,चरणजीत चौधरी,ओमप्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित रहें!

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!