जिला सिरमौर के शिलाई इलाके में किशोरियों को गर्भवती करने के मामले में डीसी सिरमौर ललित जैन ने महिला एवं बाल विकास विभाग को जांच के आदेश दिए हैं। उधर, सीडब्ल्यूसी ने भी इस मामले में कार्रवाई के लिए डीसी सिरमौर को एक पत्र लिखा है।
इस पत्र के माध्यम से नाबालिग लड़कियों को गर्भवती करने वालों व संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। बता दें कि चाइल्ड लाइन और सीडब्लयूसी को कुछ दिन पहले ही इस मामले की जानकारी हाथ लगी थी। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नही की गई। घर-घर तक पहुंच रखने वाले महिला एवं बाल विकास के तहत आने वाली आंगनवाडी केंद्र की प्रभारी व सुपरवाइजर भी मामले से अंजान बने रहे।
हैरतंगेज कर देने वाले इस मामले को कोई भी सार्वजनिक नही कर रहा था लेकिन जैसे ही मामला मीडिया के संज्ञान में आया। सभी विभाग अपनी चुप्पी तोड़ने लगे। इस मामले ने सिरमौर में सभी जागरूकता अभियानों की पोल खोलकर रख दी है। विभाग जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे है। बहरहाल, डीसी सिरमौर के संज्ञान में मामला आने के बाद जांच के आदेश दिए है।