किसान नेता गुरविंदर सिंह की अध्यक्षता में किसान यूनियन पावटा साहब ने
पावटा साहिब के सबसे ज्यादा व्यस्त चौक बांगन चौक बाईपास पर चक्का जाम किया इस चक्का जाम में जहां पर आम ट्रैफिक बाधित हुआ वहीं पर जमकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए बावजूद इसके धीमे धीमे बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगता गया व केंद्र की सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे तेज होते चले गए ट्रैफिक पुलिस ने अपना आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी तत्काल प्रभाव से पुलिस अपने दल बल के साथ पीसीआर वैन से वहां पर पहुंची व किसान नेताओं से एक साइड का ट्रैफिक खोलने का आह्वान किया गया किसान नेताओं ने परेशानी देखते हुए एक साइड से ट्रैफिक की आवाजाही खोल दी
वहीं पर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक को सूचित करने में काफी मशक्कत का सामना भी करना पड़ा किसान मोर्चा की यही मांग है कि केंद्र की सरकार अपनी तीन सूत्रीय काले कानून को वापस ले व किसानों को राहत देते हुए देशव्यापी हो रहे आंदोलन को समाप्त करने में उनका सहयोग करें। वही स्वयं एस एच ओ पोंटा साहिब संजय शर्मा ने मौके पर पहुंचकर किसानों से अपना धरना समाप्त करने के लिए बोला जिसके बाद आम जनता की सहूलियत के लिए धरना उठा दिया गया












