माइनिंग अधिकारी सुरेश भारद्वाज के निर्देशों के बाद माइनिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने टीम सहित यमुना नदी में उत्तराखंड से सटे चोर रास्तों को जेसीबी लगाकर खोद दिया है। इनका प्रयोग लोग पहले अवैध खनन को लेकर कर रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश के सिरमोर माइनिंग विभाग ने उत्तराखंड की सीमा से सटे चोर रास्ते बंद कर दिए हैं। इनका प्रयोग अवैध कार्यों के लिए खनन माफिया और अन्य लोग भी करते हैं। चोर रास्तों को जेसीबी लगाकर खोद दिया है। इनका प्रयोग लोग पहले अवैध खनन को लेकर कर रहे हैं।
रास्ते का इस्तेमाल नशा तस्कर, खनन और वन माफिया करते थे। माइनिंग विभाग ने जेसीबी मशीन से रास्ते को खोद दिया है। इस चोर रास्ते से नशा तस्कर और खनन माफिया हिमाचल में प्रवेश कर जाते थे। जेसीबी लगाकर रास्ते में खाइयां बनाई गई हैं। गौरतलब है कि माइनिंग विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ लगातार मुहिम चला रखी है तथा अधिकारी अवैध खनन माफिया के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं