कारागार विभाग में वार्डरों के 91 पदों के लिए लिखित परीक्षा 28 जुलाई को

हिमाचल प्रदेश कारागार एवं सुधारात्मक सेवायें विभाग में पुरूष एवं महिला वार्डर के 91 पदों की अनुबंध भर्ती हेतु 28 जुलाई 2024 को लिखित परीक्षायें आयोजित की जायेंगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिये यह परीक्षायें शिमला, मंडी और धर्मशाला में आयोजित की जा रही हैं।

अधीक्षक आदर्श केन्द्रीय कारागार नाहन ने यह जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि जिला शिमला, सोलन, सिरमौर तथा किन्नौर जिला के अभ्यर्थियों के लिए 28 जुलाई को लिखित परीक्षा राजकीय महाविद्यालय संजौली, शिमला में आयोजित की जायेगी। मंडी, कुल्लू, बिलासपुर तथा हमीरपुर जिला के अभ्यर्थियों के लिए 28 जुलाई को बल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में तथा जिला कांगड़ा, चंबा और ऊना जिला के अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला जिला कांगड़ा में 28 जुलाई को आयोजित की जायेंगी उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थी अपने-अपने एडमिट कार्ड कारागार विभाग की वैबसाईट से डाऊन लोड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये अभ्यर्थी दूरभाष न. 0177-2628852 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!