(जसवीर सिंह हंस) बात 7 अगस्त 2017 को विधानसभा चुनावसे पहले हीरपुर में में मतदाता जागरूक शिविर का आयोजन बाहती बिरादरी ने किया जिसमे 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से रोशन लाल शास्त्री को टिकट देने की मांग की गयी | वही सुखराम चौधरी को उनके एक रिश्तेदार दवारा कोबरा सांप व भितरघाती कहने पर सुखराम चौधरी के दो चार समर्थक भड़क गये व माहोल गर्म हो गया था व धक्का मुक्की व गली गलोच तक हो गयी थी | काफी देर तक हंगामा होने के बाद बुजुर्ग लोगो ने मामला शांत करवाया परन्तु सुखराम चौधरी के समर्थको के जाने के बाद ही मामला पूरी तरह शांत हुआ था |
वही कुछ बहती बिरादरी के भाजपा कर्येक्र्ताओ ने यहाँ तक कह दिया कि एक ही आदमी को भाजपा बार बार टिकट न देकर इस बार नये चेहरे को उतारे तभी पूरी बिरादरी भाजपा का साथ देगी | सुखराम चौधरी पर निशाना साधते हुए तेलु राम ने कहा था कि सुखराम चौधरी का बाहती बिरादरी सहित सभी बिरादरी जिससे सिख दलित ओ बी सी मुस्लिम सभी बिरादरी शामिल है | परन्तु बाद में सुखराम चौधरी भाजपा के विधायक बन गये थे | मोके पर राकेश महरालू ,गोरव चोधरी , पूर्व विधायक फ़तेह सिंह ,राम प्रकाश , आदि लोग मोजूद थे | बबाद में ग्राम पंचायत धोलाकुआँ में बाहती समाज के बुद्धि जीवी वर्ग की एक आपात सभा का आयोजन स्थानीय पंचायत प्रधान मलकीत सिंह चौधरी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें ग्राम हीरपुर में बाहती बिरादरी की सभा में पूर्व सी पी एस चौधरी सुखराम के बारे में अभद्र शब्दों का प्रयोग किये जाने की निंदा की गयी थी |