जिला सिरमौर के कोलर के पास बीती रात एक ट्रैक्टर के साथ लगी गेंहू निकालने की मशीन के साथ टक्कर होने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके चलते 22 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई है। युवक की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला सिरमौर के कोलर के पास बीती रात एक ट्रैक्टर गेंहू निकालने के थ्रेशर को ले जा रहा था कि पीछे ओवरटेक करते हुए एक बाइक सवार इससे टक्करा गया और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक सवार 22 वर्षीय लोकेश पुत्र गिरीश निवासी गांव रामपुर भारापुर तह. पांवटा जिला सिरमौर की मौत हो गई।
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि दुर्घटना के बाद युवक को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाए। उन्होंने कहा कि माजरा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी गई है।