पांवटा साहिब के तारुवाला स्थित सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष नये साल के आगमन पर श्री अखंड पाठ करवाया गया | पांवटा साहिब के तारुवाला स्थित सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन इस तरह के सामाजिक व धार्मिक कार्यो का आयोजन करती रहती है |
सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान सरदार बलजीत सिंह नागरा ने बताया की 30 दिसम्बर को श्री अखंड पाठ शुरू हुआ था व आज सुबह 11 बजे श्री अखंड पाठ का भोग डला व उसके पश्चात रागी भाई ने कीर्तन किया | दोपहर को एक विशाल लंगर का आयोजन भी किया गया | सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन की और से किये गये इस आयोजन में हजारो की संख्या में लोगो ने पहुचकर पाठ , कीर्तन सुना व लंगर ग्रहण किया |