पांवटा साहिब के बद्रीपुर पंचायत में गुजर कॉलोनी में पास, कोबरा के काँटने से 9 साल के बच्चे की मौत हो गई है ख़बर है की बच्चे का नाम कार्तिक था और बच्चे के पिता नाम रिंकू बताया जा रहा है, जो बद्रीपुर के एक ढाबे में काम करता था
ये परिवार मूलरूप से यूपी के लखीमपुर खीरी के रहने वाले है, बच्चे को कोबरा के काटने की ख़बर मिलते ही कोबरा साँप को लोगों ने देखा जिसे पकड़ने के लिए स्नेक कैचर को बुलाया गया, जिन्होंने कोबरा को काफी तलाशा लेकिन क़ामयाबी हाथ नहीं लगी
वही बच्चे को सबसे पहले सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ से डॉक्टरों ने बच्चे को हायर सेंटर के लिए रेफर किया, वहीँ बच्चे के लेहमन हॉस्पिटल में ईलाज़ के दौरान मौत हो गई बच्चे के शव को लखीमपुर खीरी ले जाया गया है