पांवटा साहिब के मिश्र वाला में यह शोरूम स्थित है पावटा साहिब के मिसरवाला स्थित ख्वाजा इंटरप्राइजेज शोरूम में सस्ता इलेक्ट्रॉनिक व फर्नीचर का सामान उपलब्ध है यहां पर सभी प्रकार के बेड सोफा ड्रेसिंग टेबल सेंटर टेबल इलेक्ट्रॉनिक आइटम अलमारी गोदरेज की अलमारी व अन्य सभी लकड़ी का सामान बाजार से सस्ते रेट पर उपलब्ध है पांवटा साहिब के मिश्र वाला में यह शोरूम स्थित है
पांवटा साहिब के मिश्र वाला में यह शोरूम स्थित है जानकारी देते हुए पावटा साहिब के मिसरवाला स्थित ख्वाजा इंटरप्राइजेज शोरूम के मालिक ने बताया कि उनके शोरूम में बजाज फाइनेंस के द्वारा फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है तथा उनके यहां किस्तों पर समान भी उपलब्ध है सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक फर्नीचर व स्टील आइटम जैसी एसी कूलर फ्रिज वाशिंग मशीन एलईडी मिक्सी प्राइस ओवन छत पंखा दीवार पंखा कूलर सिंगल बेड डबल बेड अलमारी सोफा सेट डाइनिंग टेबल कुर्सी मेज ऑफिस चेयर इत्यादि एवं स्टील के सभी आइटम वह दहेज का सामान उचित दर पर उपलब्ध है तथा यहां पर आर्डर पर भी फर्नीचर तैयार किया जाता है अधिक जानकारी के लिए आप 8219494374 पर संपर्क कर सकते है पांवटा साहिब के मिश्र वाला में यह शोरूम स्थित है