दो दिन पहले शक्ति नहर में डूबे युवक का शव मंगलवार को एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है।एसडीआरएफ ने शव को पुलिस के हवाले कर दिया था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है
दो दिन पहले चार दोस्त विकासनगर घूमने आए थे। इस दौरान एक युवक पैर फिसलने से शक्ति नहर में डूब गया। उसे बचाने के लिए दो दोस्त भी नहर में कूदे, लेकिन डूबे युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद साथियों ने कुल्हाल पुलिस को सूचित किया इसके बाद स्थानीय गोताखोरों के सहायता से पुलिस ने शव को ढूंढने की कोशिश की परन्तु सफलता हाथ नहीं लगी इसके बाद एसडीआरएफ को सूचित किया।
एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। मंगलवार को फिर एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान युवक का शव बरामद कर लिया गया। मृतक की पहचान जितेंद्र सिंह(20 वर्ष) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी बद्रीपर गुर्जर कॉलोनी पांवटा साहिब के रूप में हुई है। चौकी इंचार्ज कुल्हाल विकसित पंवार ने बताया कि युवक के डूबने के कारणों की जांच की जा रही है।