क्षेत्र की गिरि व यमुना नदियों के अलावा रामपुरघाट में खनन से जुड़े ट्रैक्टर अंधाधुंध रफ्तार से दौड़ते हैं। इसका नतीजा ये हुआ कि चंद रोज में ही एक व्यक्ति चार साल की बच्ची समेत एक महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद डीएसपी वीर बहादुर ने तेज रफ्तार से दौड़ने वाले ट्रैक्टरों पर शिकंजा कसने का फैसला लिया। तेज रफ्तार से दौड़ने वाले ट्रैक्टरों व निरंतर हो रहे हादसों के विषय में खबरों वाला ने भी गत दिवस एक खबर प्रकाशित की थी जिसके बाद डीएसपी वीर बहादुर ने फोन पर खबरों वाला के संपादक से बात करते हुए कहा था कि इन ट्रैक्टर चालकों पर जल्द ही शिकंजा वह खुद करेंगे
ट्रैक्टर चालकों पर शिकंजा
रामपुरघाट व कुंजा मतरालियों में जांच के दौरान पुलिस को 10 ऐसे ट्रैक्टर मिले, जो खतरनाक ड्राइविंग कर रहे थे। चालकों के पास किसी तरह के दस्तावेज भी नहीं थे। रामपुर घाट पुलिस सहायता कक्ष प्रभारी दिलीप कुमार के साथ डीएसपी वीर बहादुर खुद मौके पर पहुंचे तथा पुलिस ने 23,500 रुपए के जुर्माने के साथ चालकों को ट्रैक्टर के दस्तावेज साथ रखने की सख्त हिदायत दी है।डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि इस अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा।