पांवटा साहिब : यहां कूड़ा फेंकना सख्त मना है के बोर्ड के नीचे कुड़े के ढेर

 

 

You may also likePosts

पांवटा साहिब में यहां कूड़ा फेंकना सख्त मना है। कूड़ा फेंकने पर 5000 रुपये जुर्माना अथवा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका की ओर से ये आदेश एनएच से सटे इलाके में लगाया गया है। पर कार्यवाही के इस साइन बोर्ड के ठीक नीचे कूड़े का अंबार है। और पालिका न यहां से वक्त पर कूड़ा उठा रही है और नहीं कूड़ा फेंकने वालों पर कार्रवाई कर पा रही है।नगर पालिका खुद के बनाए नियमों को अमली जामा नहीं पहना पा रही है। कूड़ा न फेंकने और कूड़ा फेंकने पर कार्रवाई की चेतावनी वाले साइनबोर्ड पांवटा में एनएच समेत कई जगहों पर लगे हैं। लेकिन इनमें से अधिकांश जगहों में कूड़ा फेंका जा रहा है। न लोग कूड़ा फेंकने से बाज आ रहे हैं और नहीं पालिका नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई कर पा रही है। नतीजा यह हो रहा है कि यहां से गुजरने वाले कूड़े के ढे़रों से उफनती दुर्गंध से परेशान है।बावजूद इसके लोग इन सबसे बेफिक्र होकर कूड़ा डाल रहे हैं। लेकिन पालिका भी सिवाय चेतावनी देने के कुछ नहीं कर पा रही है।

पालिका अब तक प्रतिबंधित क्षेत्र में कूड़ा डालने वाले किसी भी व्यक्ति पर जुर्माना नहीं लगा सकी है। जिससे कूड़ा फेंकने वालों को कोई डर भी नहीं है। लोगों का यह रवैया और पालिका की लापरवाही शहर की सुंदरता पर बट्टा लगा रही है।पांवटा शहर में एनएच मार्ग पर बमुश्किल तीन किलोमीटर की दूरी पर शहर का कूड़ा फेंका जा रहा है। कायदे से कूड़ा नगर पालिका द्वारा रखे गए डेस्टबीन में फेकना चाहिए, लेकिन काफी कूड़ा सड़क के किनारे ही गिर रहा है। इसमें बड़ी मात्रा में पॉलीथिन और प्लास्टिक भी है। नगरपलिका के कार्य कारी अधिकारी एसडीएम पांवटा गुंजित चीमा का कहना है कि कूड़े वाली गाडी हर रोज कूड़ा घरो से उठा रही है वह एनएच पर लगे डेस्टबिनो को भी हर रोज खाली किया जा रहा है उन्होंने कहा की फिर भी लोग कूड़ा सड़क पर फेंक रहे है। इस दौरान उन्होंने कहा की अब उन लोगो को जो कूड़ा सड़क पर फेंक रहे देखने के लिए नगरपालिका कुछ कर्मचरियो को लगाए गई व पकड़े जाने पर 5000 जुर्माना बसूला जाएगा।इस दौरान गुंजित चीमा ने कहा की शहर में कई स्पोर्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने लोगो से भी अपील करते हुए कहा की वो अपना कूड़ा घर घर जो कूड़ा लेने गाडी आती हे उसे दे। इसके इलावा कोई अगर कूड़ा सड़क पर फेंकता हे तो उसका वीडियो बना कर उन्हें दे उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!