बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेलें भी जरूरी- कुलदीप सिंह पठानिया

भटका के सरकारी हाई स्कूल ने किया ओवरहाल ट्राफी पर कब्जा

(विजय ठाकुर) गरनोटा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में वीरवार को लड़कियों की जिला स्तरीय अंडर -14 खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई! समापन समारोह के दौरान राज्य प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई साथ ही उन्होंने बिजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया! पाठशाला के प्रधानाचार्य नरेंद्र जम्वाल के नेतृत्व में कुलदीप सिंह पठानिया को शॉल टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया!

इस मौके पर परेड कमांडर लाभ सिंह के नेतृत्व में विभिन्न स्कूल की छात्राओं ने फलैग मार्च के माध्यम से कुलदीप सिंह पठानिया को सलामी दी जिसके बाद छात्राओं ने मां सरस्वती की बन्दना के रूप में स्वागत गीत तथा देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुतियां दी! पाठशाला के प्रिंसिपल नरेंद्र जम्वाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के 34 स्कूलों की 371 छात्राओं ने भाग लिया था! कार्यक्रम में पहुंचे डीएसएसा के इंचार्ज जनक सिंह ने भी कुलदीप सिंह पठानिया को सम्मानित किया साथ ही उन्होंने इस प्रतियोगिता के संदर्भ में रिपोर्ट पेश की और खिलाड़ियों को पेश आने वाली समस्याओं से भी अवगत करवाया ! कार्यक्रम के अंत में कुलदीप सिंह पठानिया ने उपस्थित लोगों को खेलों का महत्व बताया और बताया कि खेलों से व्यक्ति का सर्वागीण विकास होता है! उन्होंने बताया कि कि पढ़ाई खिलाई के अलावा बच्चों को खेलों में भी रूचि दिखानी चाहिए !

इस मौके पर उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजनकर्ताओं को बधाई भी दी और बताया कि हिमाचल प्रदेश सभी सैक्टरों के अलावा खेलकूद में भी अग्रनी राज्य है! इस मौके पर संजय , मनोज महाजन, कृष्ण चंद चेला, दीपा, दीक्षा, कुलदीप , अनिता, सुमन धीमान, सुमन महाजन, सरूप शर्मा, विखम सिंह, श्याम लाल , जोगिंद्र , अर्चना, मंजू प्रिया, सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य , विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि , विभिन्न स्कूलों के खेल अध्यापकों सहित विभिन्न स्कूलों की खेल छात्राओं के अलावा इलाके के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे!

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!