कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों में मुठभेड़, दो आतंकियों की मौत, सर्च ऑपरेशन जारी

Khabron wala 

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड़ में TRF के दो आतंकवादी मारे गए हैं. जबकि एक अभी भी छिपा हुआ है. बताया जा रहा है कि ये आतंकवादी Pahalgam Terror Attack में शामिल थे.

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं. जबकि एक अभी भी छिपा हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) से जुड़े हुए हैं और पहलगाम हमले में शामिल थे.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना को कुलगाम जिले के अखल वन क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों की खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके बाद भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर ‘ऑपरेशन अखल’ चलाया. तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. शुक्रवार, 1 अगस्त को इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मारा गया है. मरने वालों में से एक आतंकी का नाम हारिस नज़ीर डार बताया जा रहा है. चिनार कोर (Chinar Corps) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इसकी पुष्टि की.

अधिकारियों के मुताबिक माना जा रहा है कि आतंकवादी श्रीनगर के पास दाचीगाम नेशनल पार्क में छिपे हुए हैं. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और बाकी एक आतंकवादियों को मार गिराने के लिए ऑपरेशन तेज कर दिया है

खुफिया जानकारी के मुताबिक, इस क्षेत्र में TRF के कुछ आतंकवादी एक्टिव थे. ‘ऑपरेशन महादेव’ में तीन और आज ‘ऑपरेशन अखल’ में दो आतंकवादी मारे गए हैं.

यह मुठभेड़ ऑपरेशन महादेव के कुछ दिनों बाद हुई है. जिसमें तीन पाकिस्तानी TRF आतंकवादियों को मार गिराया गया था. इनमें लश्कर का शीर्ष कमांडर सुलेमान शाह उर्फ मूसा फौजी भी शामिल था. जो पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड था. उनके ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए, जिनमें 17 ग्रेनेड, एक M4 कार्बाइन और दो AK-47 राइफल शामिल हैं.

भारतीय सेना की 24 राष्ट्रीय राइफल्स (24 RR), 4 पैराशूट रेजिमेंट (4 para) के अलावा CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस की SOG (Jammu Kashmir Police SOG) ने इस ऑपरेशन में हिस्सा लिया था. 28 जुलाई की सुबह टीम ने श्रीनगर से सटे डाचीगाम के जंगलों में आतंकवादियों को स्पॉट किया. 5 का ग्रुप था, उनमें से दो से तीन आराम कर रहे थे. इस ऑपरेशन में लश्कर के तीन पाकिस्तानी आतंकी सुलेमान, यासिर और हमजा मारे गए थे.

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!