( जसवीर सिंह हंस ) हिमाचल व उत्तराखण्ड को जोड़ने वाली सीमा पर दोपहर करीब 3:00 बजे कुल्हाल में पावर हाउस के नजदीक एक युवक ने नहर में छलांग लगा दी जिसके बाद युवक तेज पानी में डूब गया तथा उसका कहीं अता पता नहीं चला आसपास के लोगों ने शोर मचाया जब तक युवक को कोई बचाने आता युवक पानी में तेज पानी में बह कर डूब चुका था वहीं सूचना मिलते ही कुल्हाल चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे परंतु युवक का शव भी बरामद नहीं हो सका | कल पुलिस गोताखोरों की सहायता से सर्च अभियान चलाकर युवक के शव को तलाश करने की कोशिश करेगी | मोके पर मोजूद लोगो ने बताया कि युवक करीब 4 फुट केर करीब लम्बा था |
मिली जानकारी के अनुसार आसपास के लोगो ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग युवक का पीछा कर रहे थे मैं लोगों ने आवाज सुनी कि शायद वह लोग चिल्ला रहे थे कि यह लुगाई लेकर भागा है या मोबाइल लेकर भागा है वही पावर हाउस की कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को बताया कि 2 लोग पैदल तथा एक व्यक्ति बाइक पर आ रहे थे आगे रास्ता बंद था तथा युवक ने देखते ही देखते नहर में छलांग लगा दी | मौके पर उपस्थित कुछ लोगों ने बताया कि युवक हरबर्टपुर की तरफ से आया है जबकि कुछ लोगों ने युवक के पोंटा साहिब की और से आया है वही पावटा साहिब के नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी युवक के कुल्हाल की तरह भागकर जाने की घटना को से साफ इंकार किया है वहीं पावटा साहिब पुलिस ने भी किसी गुमशुदगी कि सूचना मिलने से इनकार किया है | कुल्हाल चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार मामले की जाँच कर रहे है |