हिमाचल में आदित्य बनेगा सबसे छोटी उम्र का मंत्री…बराड़
(धनेश गौतम )राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंद्र सिंह राजा बराड़ ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा चुनाव से पहले ही बौखलाई हुई है उससे स्पष्ट हो रहा है कि भाजपा को भी आभास हो गया है कि प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने कहा कि बंजार विधानसभा क्षेत्र से मंडी लोकसभा क्षेत्र के युकां अध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह को राहुल गांधी ने टिकट दिया है ताकि युवाओं को सरकार में नेतृत्व मिल सके। बराड़ ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में युकां के प्रदेश अध्यक्ष विक्रमादित्य तथा मंडी लोस के युकां अध्यक्ष आदित्य को टिकट देकर राहुल ने युवा कांग्रेस का उत्साह बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मुझ जैसे किसान के बेटे को राष्ट्रीय युकां अध्यक्ष बनाया है और आज पंजाब में जहां युवाओं को टिकट देकर जिताया है उसी तरह हिमाचल में भी युवाओं को टिकट देकर युवाओं का मान-सम्मान बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि बुजूर्गों के होश व युवाओं के जोश से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेंगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मुझे यह संदेश देने को भेजा है कि जनता आदित्य को जिताएं और मंत्री हम बनाएंगे। उन्होंने कहा कि अब जनता ने फैसला करना है कि उन्हें साधारण विधायक चाहिए या फिर आदित्य के रूप में मंत्री।
उन्होंने नोटबंदी, जीएसटी व महिला सुरक्षा पर केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए नरेंद्र मोदी को सबसे बड़ा ढोंगी करार दिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल और गुजरात के चुनाव साथ होने थे लेकिन नरेंद्र मोदी जान गए हैं गुजरात में कांग्रेस की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनने वाली है जिससे डरकर मोदी ने गुजरात के चुनाव रोककर सिर्फ हिमाचल में चुनाव करवाने की सिफारिश करके ये चुनाव एक साथ नहीं करवाए अब हिमाचल में भी कांग्रेस की सरकार मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में फिर बनने वाली है। उन्होंने कहा कि अदित्य की उम्र चुनाव लडऩे की नहीं है लेकिन बिना बाप के युवक व विधवा को सहारा देकर उनके रूप में कर्ण सिंह को दोबारा देखना है। उन्होंने कहा कि मोदी द्वारा मीडिया को भी डराकर दबंगई दिखाई है लेकिन वीरभद्र सिह डरने बाले नहीं हैं और न ही अपने सिर का ताज मोदी जैसे ढोंगी के कदमों में रखेंगे।
उन्होंने कहा कि जिस मोदी ने हर जगह महिला सम्मान की बात की है। उस मोदी की अपनी धर्मपत्नी पिछले तीस वर्षों से मोदी को अपने दो कमरों में रहकर तलाश रही है। जो व्यक्ति अपनी धर्मपत्नी का सम्मान नहीं कर सकते हैं वह देश की मां, बेटियों का क्या सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब में भाजपा की दस साल तक सरकार रही लेकिन कुछ भी काम नहीं हुए। पेंशने नहीं बढ़ी लेकिन कांग्रेस ने आते ही विकास की गंगा बहाना शुरू कर दी है और सभी वर्ग पेंशन बढ़ा दी है।