कुल्लू में खाई में गिरी बस, स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां कुल्लू में एक बस खाई में जा गिरी. इसमें 45 यात्री सवार थे. अबतक इसमें से 16 के मारे जाने की खबर आ रही है

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा बस हादसा हुआ है. यहां सोमवार सुबह सैंज घाटी में एक बस खाई में गिर गई है. बस में कुल 45 लोग सवार बताये जा रहे हैं, इसमें से 16 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है. बस में कुछ बच्चे भी मौजूद थे जो कि स्कूल जा रहे थे. यह प्राइवेट बस रास्ते से गुजरते हुए सड़क से नीचे खाई में जा गिरी.

यह बस सैंज घाटी के शेंशर से सैंज की ओर आ रही थी. उसी दौरान जंगला नामक जगह पर कैंची मोड में यह बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे खाई में जा गिरी.

 

बताया जा रहा है कि इस बस में स्थानीय लोगों के अलावा स्कूली बच्चे भी सवार थे जो सैंज स्कूल की तरफ आ रहे थे.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है और पुलिस टीम को मौके की ओर रवाना कर दिया गया है.

हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया. वह बोले कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.

हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है. वहीं जख्मी लोगों को 50 हजार रुपये की मदद मिलेगी.

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!