स्थानीय चरस माफिया सहित 31 गिरफ्तार 12 जिंदा कारतूस भी बरामद,चरस के अड्डे पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक ग्यारह टेंटों में रहकर हो रहा था चरस का उत्पादन

धनेश गौतम )कुल्लू पुलिस की स्पेशल टीम ने चरस के किले पर बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की है। पहली बार चरस माफिया के साथ 31 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है और सभी औजारों के अलावा 11 टेंट भी बरामद किए हैं जहां
भांग की अवैध खेती से चरस क्रीम तैयार की जा रही थी।

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने इस बड़ी कामयावी के बाद रविवार को इसका खुलासा मीडिया के समक्ष किया है। कुल्लू में चरस के व्यापार को पूर्ण रूप से खत्म करने व इसके स्रोत से चरस,हशीश ऑयल,गांजा इत्यादि का उत्पादन रोकने के लिए कुल्लू पुलिस के 29 ऑफिशियल्स की एक स्पेशल टीम द्वारा उच्च गुणवत्ता व उच्च उत्पादन वाले चरस के क्षेत्रों का अध्ययन किया गया और उन क्षेत्रों से उत्पादन के तरीके भी जाने गए। जिसमें पार्वती घाटी के पीनी और जाना क्षेत्र में इस गतिविधि को सक्रिय पाया। जिस पर इस स्पेशल टीम के 29 लोगों ने जिसमें दो महिलाएं भी शामिल थीं,इंस्पेक्टर सुनील संख्यान के नेतृत्व में एक नवंबर की रात्रि में पीनी के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में दबिश देने की योजना बनाई और रात एक बजे 2 घंटे की सड़क यात्रा व रात 3 बजे ट्रैक शुरू करके तकरीबन 6 घंटे की पहाड़ी चढ़ाई कर पीनी क्षेत्र के उन पहाड़ी दुर्गम स्थानों पर पहुंची जहां पर नेपाली मूल के कई लोगों द्वारा 11 टेंटस लगाकर उस क्षेत्र में चरस की खेती करके चरस की मालिश,हशीश तेल व गांजा की खेप भरने का काम चला हुआ था।

You may also likePosts

जिस पर इस टीम की अलग-अलग टुकडिय़ों ने इन सभी टेंटस पर एक साथ रेड की। इस रेड में भारी मात्रा में मादक पदार्थों को रिकवर किया गया जिसमें चरस कुल 2 किलो 913 ग्राम,अवैध खेत्ती कुल 5000 पोधे भांग जिनमें अभी चरस की खेप निकाली जा रही थी, हथियार 2 दराट,3 छुरियां,एक कुल्हाड़ी,भंगरोलू बीज एक क्विंटल से ज्यादा,कारतूस जिंदा 12 और 150 से ज्यादा खाली रैपर जिनमें त्यारशुदा चरस भरी जानी थी शामिल है। इस रेड में टेंटस में रहकर इस काम को अंजाम देने वाले 31 नेपाली लोगों जिनमें 5 महिलाएं भी हैं को गिरफ्तार किया गया है। इनमें स्थानीय व्यक्ति,एक स्थानीय ठेकेदार पोशु राम निवासी पीनी जो हर दूसरे दिन मालिश की गई चरस को 8 नेपाली मजदूरों से ले जाता था जिनको यह
500 रूपए प्रतिदिन दिहाड़ी देता था जो नेपाली मूल के व्यक्ति हैं।

इसके अलावा एक अभियुक्त सोनू पुत्र जगन्नाथ तहसील कुल्लू से 12 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं व इसने अपनी बारह बोर की बंदूक एक चरवाहे को दी है जिसकी रिकवरी की जानी है। इन सभी लोगों के खिलाफ ,नडीपीएस एक्ट की धारा 8,20 के तहत 4 मुकदमे थाना कुल्लू में दर्ज किए गए हैं। इनमें एक मुकदमे में जिसने कारतूस मिले हैं आर्म एक्टभी लगाया गया है। इस रेड टीम में जो सदस्य शामिल थे उनमें निरीक्षक सुनील कुमार, उप निरीक्षक महिला अधिकारी प्रिया,सहायक उप निरीक्षक नंदलाल, सहायक उपनिरीक्षक मनोज, मुख्य आरक्षी अनूप, मुख्य आरक्षी विजय, मुख्य आरक्षी विवेक, मुख्य आरक्षी संजय,मुख्य
आरक्षी अजय,मानक मुख्य आरक्षी अजय, कुमार, मानक मुख्य आरक्षी प्रदीप, मानक मुख्य आरक्षी
ओमप्रकाश तथा आरक्षी हुकम,नेत्र,नितेश,अशोक,केहर सिंह, प्रवीण,संजीव कुमार,संजय,ओमप्रकाश,राजेश,अमर अभिमन्यु,महिला पुलिस आरक्षी निशा,आरक्षी
प्रेमनाथ,आरक्षी विकास पुलिस टीम में शामिल रहे हैं।

जिन आरोपियों को गिरफतार किया
स्थानीय निवासी चेतन सिंह,सोनू,कमलपून,मनु,करण,पूर्ण,
मेघराज,श्रीराम,रेवत राम,कमलेश कुमार,दीपू,अक्षय कुमार,पोशु राम,मान्नचंद,लालचंद,जगदीश,नवीन,नवराज,मेहर चंद जो सभी पीनी और उसके
आसपास के रहने बाले हैं। नेपाली में ओबी राम नेपाली,द्रोण बहादुर
नेपाली,कुमारी बूडा नेपाली ,अठोली माया नेपाली,बंब बहादुर नेपाली,सूम
बहादुर नेपाली,तन बहादुर नेपाली,तारा देवी नेपाली,दुर्गा देवी नेपाली,फर्क बहादुर नेपाली,खीम बहादुर नेपाली,चंद्राकली नेपाली शामिल है।

कुल्लू में चरस के व्यापार को पूर्ण रूप से खत्म करने व इसके स्रोत से चरस,हशीश ऑयल,गांजा इत्यादि का उत्पादन रोकने के लिए कुल्लू पुलिस हर
संभव प्रयास कर रही है : गौरव सिंह एसपी कुल्लू

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!