कुल्लू दशहरा में तहसीलदार से दुर्व्यवहार मामला: कार्रवाई ना होने पर अब पेन डाउन स्ट्राइक करेंगे राजस्व अधिकारी

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में अंतरराष्ट्रीय दशहरा महोत्सव के दौरान तहसीलदार हरि सिंह यादव के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार और हाथापाई की घटना ने राज्य में सनसनी मचा दी थी। इस मामले में अब पुलिस ने एक युवक राहुल को गिरफ्तार किया, लेकिन जमानत पर छोड़ दिया गया। इस घटना के बाद राजस्व विभाग के कर्मचारियों में भारी आक्रोश है और उन्होंने 13 और 14 अक्टूबर को दो दिवसीय पेन डाउन स्ट्राइक की चेतावनी दी है। इतना ही नहीं अगर सरकार ने उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की तो राजस्व अधिकारी सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे।

क्या हुआ था कुल्लू दशहरा में

दो अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा मेले के दौरान तहसीलदार हरि सिंह यादव देवता भृगु ऋषि के शिविर में अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। आरोप है कि तहसीलदार शिविर में जूते पहनकर गए, जिससे कुछ देवलुओं में नाराजगी उत्पन्न हो गई। इसके बाद भीड़ ने तहसीलदार से अभद्र व्यवहार किया और उन्हें घसीटकर शिविर में लाया गया, जहां माफी भी मंगवाई गई।

तहसीलदार ने इस घटना की शिकायत कुल्लू थाना पुलिस में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी युवक राहुल को गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में जमानत दे दी गई। अब अन्य देवलुओं से भी पूछताछ की जाएगी।

राजस्व अधिकारियों ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात कार्यकारी मजिस्ट्रेट के साथ ऐसा व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे उनके मनोबल पर नकारात्मक असर पड़ा है। हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन के भीतर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो सभी राजस्व अधिकारी हड़ताल पर चले जाएंगे। संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह वर्मा ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव संजय गुप्ता और अतिरिक्त मुख्य सचिव (होम) से मिलकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कोई संतोषजनक कदम नहीं उठाया गया।

राजस्व अधिकारियों ने सरकार से आग्रह किया है कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और मजिस्ट्रेटों को सुरक्षा प्रदान की जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उनका कहना है कि माफी मांगने के बावजूद हाथापाई और अभद्र व्यवहार से अधिकारीगण की सुरक्षा और सम्मान पर सवाल उठ गए हैं।

पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और आसपास के क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मामले में शामिल अन्य देवलुओं और उपस्थित व्यक्तियों से पूछताछ की जाएगी।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!