( धनेश गौतम ) भारी भूस्खलन के चलते पर्यटन नगरी मनाली के समीप रांगड़ी में कुल्लू-मनाली हाइवे बंद हो गया है। लगातार हो रही बारिश से लोगों सहित पर्यटकों की मुश्किलें भी बढ़ गई है। लिहाजा उक्त हाइवे पर जोखिम भी बढ़ गया है। हाइवे पर बूढ़ा कैंप, रांगड़ी, बांहनु, आलू ग्राउंड,क्लॉथ, 17 मील, 15 मील, पतलीकूहल पुल,डोभी, रायसन सहित अनकों स्थानों में पथर व मलबा गिर रहा है।
रांगड़ी में भूस्खलन से नेशनल हाईवे सोमवार सुबह 6 बजे से बंद है। मार्ग बंद हो जाने से सड़क के दोनों ओर ट्रैफिक जाम लग गया है। फ ोरलेन निर्माण कर रही गाबर कंपनी हाइवे को बहाल करने में जुटी हुई है। दूसरी ओर मनाली-लेह मार्ग पर जिंगजिंग बार के पास भूस्खलन का दौर जारी है, जिससे पर्यटकों सहित राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।