ग्लोबल विलेज में शिवानी चौहान को चुना स्टूडेंट ऑफ द ईयर नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष धनेश गौतम ने की अध्यक्षता

ग्लोबल विलेज स्कूल रोपा में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया। समारोह में लेखक जयदेव विद्रोही ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की तथा अध्यक्षता प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गैतम ने की। सुमन सिक्का गेस्ट ऑफ  ऑनर के तौर पर कार्यक्रम में शरीक रहीं। कार्यक्रम का मंच संचालन आरती पठानिया व भगवान प्रकाश ने किया।

स्कूल के प्रिंसिपल गणेश भारद्वाज ने अतिथियों का स्वागत कुल्लवी परंपरा के अनुसार किया और वार्षिक प्रपत्र प्रस्तुत किया। चेयरमैन कैलाश गौतम ने कार्यक्रम की भूमिका और रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में बच्चों ने समूह नृत्य, नाटक, मार्शल आर्ट शो आदि प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस दौरान शिवानी चौहान को स्टूडेंट ऑफ  द ईयर चुना गया। हितेश को साहसी बालक पुरस्कार दिया गया। गुलशन को खेल पुरस्कार दिया गया। अंकिता को बेस्ट स्टूडेंट पुरस्कार से नवाजा गया।

You may also likePosts

दिनेश को एक्टिव छात्र का पुरस्कार दिया गया। भगवान प्रकाश बेस्ट टीचर चुने गए। इंद्रा, अनिता, चंपा, प्रिया, मोहर सिंह, लोमेश, भूषण, सोमिला, पूनम और आदित्य को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। मुख्यातिथि जयदेव विद्रोही ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। शिक्षा विद केशव, प्रधान प्रेम ठाकुर, उपप्रधान हरीश व एल चंद विशेष अतिथि के तौर उपस्थित रहे।  धनेश गौतम ने कहा कि निजी स्कूलों का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान सराहनीय है और पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी ग्लोबल विलेज स्कूल ने गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा है। अध्यापकों का परिश्रम देखते ही बनता है। लेखक जयदेव विद्रोही ने कहा कि इन नन्हे बच्चों की प्रतिभा देखते ही बनती है। स्कूल के चेयरमैन कैलाश गौतम ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पाठशाला में समाज की विभूतियों के आने से बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!