तहसीलदार पच्छाद एवं सह-प्रभारी कुश्ती उप-समिति राज्य स्तरीय मेला श्रीवामन द्वादशी सराहां गुरमीत नेगी ने बुधवार को सराहां में बताया कि कुश्ती का दंगल अब 29 सितंबर को होगा। तहसीलदार गुरमीत नेगी कुश्ती उप-समिति के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय श्रीवामन द्वादशी मेला सराहां 21 तथा 22 सितंबर को आयोजित किया गया था। मगर 22 सितंबर को भारी वर्षा होने के कारण कुश्ती दंगल का आयोजन नहीं करवाया जा सका था। उन्होंने बताया कि आम जनता तथा दंगल उप समिति की मांग पर वामन द्वादशी मेला-2018 में दंगल का आयोजन किया जाना आवश्यक है।
क्योंकि यह श्रीवामन भगवान के साथ जुड़ी श्रद्वा की एक अटुट परंपरा है। उन्होंने कहा कि अब विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन 29 सितंबर को प्रात: 11 बजे कुश्ती स्टेडियम सराहां में किया जाएगा। जिसमें माली की कुश्ती की राशि 82 हजार रूपये होगी। जिसमें कुश्ती विजेता को 51 हजार रूपये तथा उप-विजेता को 31 हजार रूपये की राशि ईनाम के रूप में प्रदान की जाएगी। नेगी ने बताया कि इस कुश्ती दंगल में सभी पहलवान भाग ले सकते है तथा माली की कुश्ती के अतिरिक्त ईनाम राशि देने का अधिकार केवल कुश्ती उप-समिति को होगा, जो सभी को मान्य होगा तथा कुश्ती उप-समिति का निर्णय अंतिम होगा। बैठक में प्रधान ग्राम पंचायत सराहां नरेन्द्र गोसाई, उप-प्रधान सुशील कुमार, अध्यक्ष व्यापार मण्डल सराहां सुशील गर्ग, उप-प्रधान कुनाल गर्ग, सदस्य दंगल उप समिति मोहन दत्त, विनोद कांत गौतम, नरेश दत्त तथा नरेश कुमार भी उपस्थित थे।