कुठाड़ में अग्निशमन केंद्र का लोकार्पण

 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने आज सोलन जिले के दून विधानसभा क्षेत्र के कुठाड़ के बनलगी में अग्निशमन केंद्र का लोकार्पण किया। इस अग्निशमन केंद्र के स्थापित होने से क्षेत्र की 18 से 20 ग्राम पंचायतों को आपातकाल के समय सुविधा प्राप्त होगी। इस केंद्र में 14 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। केंद्र के लिए 2 वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं। इस केंद्र से आपातकाल के समय सेवा प्राप्त करने के लिए 01792-284585 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त नि:शुल्क दूरभाष सं या 101 पर भी संपर्क किया जा सकता है। इस केंद्र के भवन का निर्माण कार्य भी शीघ्र आरंभ किया जाएगा।

You may also likePosts

 

डॉ. सैजल ने इस अवसर पर कहा कि बनलगी में अग्निशमन केंद्र स्थापित होने से पूरे क्षेत्र में लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार आमजन की समस्याओं के निपटारे एवं राज्य के संतुलित विकास के लिए वचनबद्ध है। इस दिशा में नवीन प्रयास सुनिश्चित बनाए जा रहे हैं। मु यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने पहले ही बजट में 30 नई योजनाएं जन कल्याण के लिए प्रस्तुत की हैं। ये योजनाएं पूरे प्रदेश में विकास को नए आयाम प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार आमजन की सरकार है। प्रदेश सरकार ने सत्ता संभालते ही अपने पहले निर्णय में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा पैंशन की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया। इससे प्रदेश के लगभग 1.50 लाख वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हुए हैं।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार ने महत्वकांक्षी कार्यक्रम जन मंच आरंभ किया है। इस कार्यक्रम से समूचे प्रदेश के लोग लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने दून विधानसभा क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि 5 अगस्त 2018 विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चण्डी के वैद्य शंकर लाल मेमोरियल बीएड कॉलेज के प्रांगण में आयोजित होने वाले जन मंच कार्यक्रम में भाग लें। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री विपिन सिंह परमार करेंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी समस्याओं का खाका तैयार कर इस जन मंच में प्रस्तुत करें ताकि मौके पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके।

दून के विधायक परमजीत सिंह प मी ने बनलगी में अग्निशमन केंद्र स्थापित करने के लिए मु यमंत्री जयराम ठाकुर तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के प्रथम 6 माह के कार्यकाल ने यह सिद्ध कर दिया है कि भाजपा केवल विकास में विश्वास रखती हे।गृह रक्षा सोलन के समादेशक हरि स्वरूप शर्मा ने मु यातिथि का स्वागत किया तथा अग्निशमन सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, बीएसनएल के निदेशक रामेश्वर शर्मा जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अरूण सेन, ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ के प्रधान रामनाथ वशिष्ठ, उपप्रधान पवन शर्मा, वाहिनी प्रशासनिक अधिकारी तोता राम शर्मा, केंद्र अग्निशमन अधिकारी महेश शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा स्थानीय निवासी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!