जमीन W/O सुलेमान निवासी गाँव व डा0 सैनवाला मुबारिकपुर तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0, के ब्यान पर मामला पंजीकृत थाना हुआ कि यह अपने जेठ शम्मा उर्फ शमशाद के साथ उसके मोटर साईकिल पर अपने मायके खिजराबाद हरियाणा के लिए समय करीब 2.00 बजे अपने घर से निकले ।
जब समय करीब 2.30 बजे दिन यह लालढांग पहुँचे तो इनके आगे-2 एक ट्रक चल रहा था , जिसके ठीक पीछे दाहिनी तरफ शम्मा मोटर साईकिल को चलाते हुए ओवरटेक करने की कौशिश करने लगा, तो आगे से एक तेज रफ्तार सफेद रंग की कार आई तो शम्मा ने मोटर साईकिल को धीरे कर लिया । परन्तु कार चालक ने इनके मोटर साईकिल को टक्कर मार दी और शम्मा मोटर साईकिल से छिटककर ट्रक के पिछले टायर के पास गिरा और यह सड़क पक्की पर गिरी और जैसे ही इसने देखा कि शम्मा के सिर पर ट्रक का पिछला टायर लगा तथा शम्मा का सिर कुचल गया।
इतने मे कार चालक अपनी कार को मौका से लेकर बेहराल की तरफ भाग गया तथा ट्रक कलेसर की तरफ भाग गया । इसी दौरान युसुफ खान पुत्र अब्दुला खान निवासी नया गांव माजरा ने बतलाया कि इसने कार व ट्रक का नम्बर पर्ची पर लिखा है तथा पर्ची इसे दी है । इस हादसा मे इसके माथे पर व शरीर पर गुम चोटें आई है तथा खरोंचे भी लगी है । यह हादसा कार चालक द्वारा अपनी गाड़ी को लापरवाही व तेजी से चलाने के कारण हुआ है । मामले की तफ्तीश भुपेन्द्र सिहं अमल मे ला रहे है ।