लेबोरेट फार्मा के वाइस प्रेजिडेंट विनय भाटिया की अगुवाई जी एम एच आर प्रदीप वर्मा , जी एम आर के धीमान सहित लेबोरेट फार्मा कंपनी की टीम ने 54वा नेशनल सेफ्टी वीक मनाया पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन , ट्रेफिक पुलिस के साथ बद्रीपुर बूथ ओर बहराल ग्राम पंचायत कार्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिन में लोगों को सामाजिक सुरक्षा व अन्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया
लेबोरेट फार्मा कंपनी द्वारा वर्ष 2025 में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 4 मार्च से 10 मार्च तक मनाया जाएगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जानकारी देते हुए लेबोरेट फार्मा कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट विनय भाटिया ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2025, जिसे भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) द्वारा 4 मार्च को मनाया जाता है, कार्यस्थल सुरक्षा, सार्वजनिक सुरक्षा और पर्यावरण कल्याण को बढ़ावा देता है। 54वीं वर्षगांठ मनाते हुए, इस अभियान का उद्देश्य कार्यस्थल दुर्घटनाओं को रोकना, सुरक्षा जागरूकता बढ़ाना और सप्ताह भर चलने वाली गतिविधियों और शैक्षिक पहलों के माध्यम से सुरक्षा के प्रति जागरूक संस्कृति विकसित करना है।यह उत्सव एक दिन से अधिक समय तक चलता है, राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 4 मार्च से 10 मार्च, 2025 तक चलता है। व्यक्तियों और संस्थानों को सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में शिक्षित करने के लिए कार्यशालाएँ, जागरूकता अभियान, सुरक्षा अभ्यास और प्रतियोगिताएँ जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
गौरतलब है कि लैबोरेट फार्मा कंपनी सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है तथा फैक्ट्री के आसपास पंचायत में स्कूलों मंदिर गुरुद्वारों मैं भी निर्माण कार्य आदि करवाती है इससे अलावा जरूरतमंदों की मदद करने में भी कंपनी ने महत्वपूर्ण कार्य किया है इसके अलावा फैक्ट्री में कामगारों को भी विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है लेबोरेट फार्मा कंपनी द्वारा कोरोना काल में भी बेहतरीन कार्य किया गया था टाटा पांवटा साहब को सेनीटाइज करने के लिए एक मुहिम चलाई गई थी जिसके लिए कंपनी की हर तरफ तारीफ हुई थी
वर्ष 2019 में हिमाचल प्रदेश के चीफ मिनिस्टर जय राम ठाकुर द्वारा लेबोरेट फार्मास्यूटिकल्स को फार्मा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया ,जो कि कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट विनय भाटिया द्वारा प्राप्त किया गया था । गौरतलब है कि लैबोरेट फार्मास्यूटिकल्स जो कि पोंटा साहिब में 2004 में स्थापित हुई थी क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है तथा हजारों लोगों को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है यही नहीं लैबोरेट फार्मा सभी नियमों का पालन करके अपनी फैक्ट्री क्षेत्र में चला रही है तथा समाज के बेहतरी के लिए भी कार्य कर रही है