Khabron wala
पुलिस उपमंडल रोहड़ू के डिटैक्शन सैल की टीम ने नशा माफिया को करारा झटका देते हुए ओल्ड जुब्बल में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर घर में छापेमारी कर एक युवती व महिला को चिट्टा (हैरोइन) समेत रंगे हाथों दबोच लिया। दबिश के दौरान पुलिस ने मौके से 12.042 ग्राम चिट्टा, एक इलैक्ट्रॉनिक वजन मशीन और 63,690 रुपए नकद बरामद किए गए है।
गिरफ्तार युवती की पहचान नीलम (31) निवासी ओल्ड जुब्बल, जिला शिमला और महिला मनिंदर कौर (38) पत्नी राजेश, निवासी जगाधरी, जिला यमुनानगर (हरियाणा) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों काफी समय से जुब्बल क्षेत्र में चिट्टा सप्लाई करने का नैटवर्क चला रही थीं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना जुब्बल में मामला दर्ज कर आगे की जांच तेज कर दी है।
डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और किसी भी कीमत पर क्षेत्र में इस नैटवर्क को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि नशे के कारोबार से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और प्रदेश को ‘ड्रग फ्री हिमाचल’ बनाने में पूरा सहयोग करें।
 
 
			 
					
 










