हिमाचल-हरियाणा सीमा पर कलेसर के पास हरियाणा के वन विभाग ने हिमाचल से अवैध लकड़ी से भरकर जा रहा ट्रक को पकड़कर पांवटा साहिब वन विभाग को सौंपा। जानकारी अनुसार पांवटा साहिब वन मंडल के तहत बहराल बीट में वन काटुओं ने शिशम का पेड़ काटकर एक ट्रक में भरकर हरियाणा की तरफ ले जा रहे थे कि हरियाणा के वन विभाग की टीम नै कलेसर के पास ट्रक नंबर एच.आर 38 एन 4449 को रोककर उसकी जांच की तो देखा की ट्रक में शीशम की लकड़ी भरी हुई थी। जब ट्रक चालक से लकड़ी के कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा पाया।
जिसके बाद टीम ने पांवटा साहिब के वन विभाग के अधिकारियों को सुचना दी। तथा ट्रक को पांवटा साहिब वन विभाग को सौंप गया। जिसके बाद वन विभाग माजरा के रेंज अधिकारी ने ट्रक को कब्जे में लेकर इसकी शिकायत पांवटा पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर वन विभाग माजरा के रेंज अधिकारी बलराज शर्मा ने बताया कि एक ट्रक को लकड़ी के साथ पकड़ा गया है। उधर पांवटा साहिब के थाना प्रभारी अशोक चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच की जा रही है।