(जसवीर सिंह हंस ) पुलिस स्टेशन के सामने व चंद कदमों की दूरी पर चोरों ने एक बार फिर पांवटा साहिब पुलिस को चुनौती देते हुए नकदी व लाखों रुपए के गहनों पर हाथ साफ कर दिया पिछले लंबे समय से चोर शहर में दहशत बनाए हुए हैं परंतु पुलिस कड़ी कार्रवाई करने में नाकाम साबित हुई है एक बार फिर चोर पुलिस पर भारी पड़ते हुए दिख रहे रहे है |
लोगों में दहशत है कि आखिर घर छोड़कर जाए कैसे गत दिनों तो एक परिवार जब घर में ही सोया हुआ था उस समय भी चोरी हो गई इसे पांवटा साहिब पुलिस की कार्यप्रणाली के ऊपर सवालिया निशान लग गए हैं मिली जानकारी के अनुसार उर्मिल शर्मा पत्नी गुमान शर्मा जो कि सिविल हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात है का सिविल हॉस्पिटल के सामने बने स्वास्थ्य विभाग की कॉलोनी में कमरा मिला हुआ है |
सोमवार देर रात में है आपने किसी रिश्तेदार के यहां गई हुई थी जब वह देर रात 10:00 बजे कमरे में वापिस आई तो गेट के पास दो युवक भाग रहे थे जब महिला कमरे में पहुंची तो उन्होंने देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था तथा घर का सामान बिखरा हुआ था तथा अलमारी में से नकदी तथा लाखों रुपए की के गहने गायब थे जिसके बाद पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई गई | एक बार फिर चोरो ने पुलिस को चुनोती देते हुए एक घर में सेंधमारी कर दी व लाखो की नकदी व सोने के जेवरात लेकर फरार हो गये है तथा पुलिस चोरी के मामलो को हल करने में असहाय नजर आ रही है |