जी हां हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले का लाल सोना यानी कि स्ट्राबेरी इन दिनों तैयार हो चुकी है तथा इसकी मांग हिमाचल प्रदेश के साथ साथ पड़ोसी राज्यों में बढ़-चढ़कर हो रही है सिरमौर ही हिमाचल प्रदेश का वह जिला है जिसमें सबसे पहले स्ट्राबेरी की फसल लगाई गई थी स्ट्राबेरी इन दिनों ₹100 से लेकर₹200 किलो तक बाजार में बिक रही है
नेशनल हाईवे देहरादून चंडीगढ़ के किनारे किसानों के द्वारा ही स्ट्राबेरी बेचने के लिए रेहड़ी लगाईं गई है तथा इन रेहडियो पर ही स्ट्रॉबेरी शेक की भी खूब मांग हो रही है इस रोड पर सफर करने वाले लोग अपनी गाड़ी रोक कर स्ट्राबेरी खरीद रहे हैं तथा पेकिंग करवा कर लें जा रहें हैं | किसानों का कहना है कि इस बार स्ट्रॉबेरी की फसल अच्छी हुई है तथा उन्हें रेट भी अच्छा मिल रहा है।गोरतलब है की अधिकारी व कर्मचारी शिमला अधिकारियो व नेतायो तक सिरमौर की इस स्ट्राबेरी का स्वाद पहुचाते रहे है | सिरमौर में तेनात अधिकारियो ने राजस्थान तक स्ट्राबेरी तक भिजवाई है |